स्ट्रीट वेंडर्स को जगह देने के लिए आज होने वाला ड्रा रद्द
पंचकूला, 24 अगस्त (ट्रिन्यू)
नगर निगम के उप म्युनिसिपल कमिश्नर ने 25 अगस्त सुबह 11 बजे सामुदायिक केंद्र सेक्टर 12 में होने वाले स्ट्रीट वेंडर्स के साइट्स आवंटन का ड्रा स्थगित कर दिया है। वेंडर्स को साइट्स देने के लिए कल होना था, लेकिन अचानक इसे रद्द करने का नोटिस निकाल दिया गया। पथ विक्रेताओं को सेक्टर 2, 4, 8, 12, 15 और 19 में साइट्स अलॉट की जानी थी। नोटिस में आगामी ड्रा कब होगा, इसकी कोई सूचना नहीं दी गई है, जबकि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पथ विक्रेताओं को अलग-अलग साइट्स पर बिठाया जाना है। बिना ड्रा के स्ट्रीट वेंडर्स को हटाने में भी दुविधा हो रही है, क्योंकि सर्वे लिस्ट के अनुसार पंचकूला में रहने वालों को प्राथमिकता के आधार पर ड्रा करके जगह दी जानी थी, लेकिन पिछले लंबे समय से ड्रा नहीं होने के कारण यह काम अधर में लटका हुआ है। नया वेंडिंग जोन अभी तक अप्रूव नहीं हो पाया है, जबकि स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने इन साइट्स को अप्रूव करके वेंडर्स को बिठाने के निर्देश दिए थे।
नयी टाउन वेंडिंग कमेटी गठित
Advertisement
शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने एवं वेंडर्स को सेटल करने के लिए बनी पुरानी टाउन वेंडिंग कमेटी को भंग करके नई कमेटी बना दी है। नयी कमेटी में भाजपा पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, राकेश कुमार, कांग्रेस पार्षद गौतम प्रसाद को शामिल किया गया है। इसके अलावा नगर परिषद के पूर्व उप प्रधान बीबी सिंगल, भाजपा नेता एसपी गुप्ता, राजेंद्र नूनीवाल, रोहित सेन, जजपा कार्यकर्ता महेंद्र शर्मा को शामिल किया गया है। साथ ही वेंडर्स की ओर से 8 सदस्यों को शामिल किया गया है।