चार धाम की मिट्टी से तैयार 11 फीट ऊंचे शिवलिंग का आज होगा जलाभिषेक
जगाधरी, 1 अगस्त (निस)
जगाधरी क्षेत्र के प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर में बना 11 फीट ऊंचा शिवलिंग आजकल श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शुक्रवार को इसका जलाभिषेक किया जाएगा। मंदिर के आचार्य त्रिलोक शास्त्री ने बताया कि यह शिवलिंग चारों धामों से मिट्टी लाकर नदी एवं तीर्थ से जल लाकर के बनाया गया है। इसमें सर्प की बांबी की मिट्टी भी इस्तेमाल की गई है। इस शिवलिंग को बनाने में 9 दिन लग गए स्वयं वेदपाठी ब्राह्मणों ने इस शिवलिंग का निर्माण किया है। आचार्य ने बताया कि शिवलिंग का पूजन शुक्रवार को शाम 6 बजे से प्रारंभ होगा और रात्रि पर्यंत चलेगा। शाम 6 बजे जाकर के शाम को भगवान शिव का पूजन करेंगे। उन्होंने बताया कि शिवलिंग का पूजन में विशेष सामग्री 108 लीटर गाय का दूध, 11 किलो दही, 5 किलो शहद, 5 किलो शक्कर व 11 किलों देसी घी से होगा। इसमें प्रात: काल भस्म आरती का भाव आनंद होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर के महंत श्री राज चैतन्य जी महाराज विशेष पूजन संपन्न करेंगे।
इस अवसर पर सतीश सैनी, अमित गोयल, राजन अग्रवाल, कशिश अग्रवाल सिविल जज मेरठ, पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर जयरामपुर, जयपाल राणा, रोमी राणा, आकाश राणा विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।