मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश में आज हर तीसरा ग्रेजुएट युवक बेरोजगार : धनराज कुंडू

02:36 PM Jun 28, 2023 IST

चरखी दादरी, 27 जून (निस)

Advertisement

हरियाणा में आज हर तीसरा ग्रेजुएट युवक बेरोजगार है। प्रदेश की गठबंधन सरकार की कारगुजारियों के चलते आज हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी में नम्बर वन पर आ गया है। बेराेजगारों की बढ़ती फौज व सरकार की नाकामियों के खिलाफ आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी और सरकार की खामियों को लेकर जनता के बीच पहुंचेगी। यह बात आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धनराज कुंडू ने मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। कुंडू ने कहा कि हरियाणा में सीईटी परीक्षा में जब क्वालीफाइंग नम्बर निश्चित किए गए हैं तो सरकार द्वारा 4 गुणा अभ्यार्थी को बुलाना बेरोजगार युवकों के साथ अन्याय है। सरकार की मंशा बेरोजगार युवकों को नौकरियां नहीं देने की है। बेरोजगारी को लेकर आम आदमी पार्टी 28 जून उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगी व 29 जून को विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष सार्थक सांगवान, मेहर सिंह कलकल, महिन्द्र मेहड़ा, महेश गुप्ता, सुरेंद्र साहू, सुमित सुहाग, संजीव गोदारा, दिनेश डाला व सुरेंद्र मकड़ानी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
कुंडूग्रेजुएटतीसराधनराजप्रदेशबेरोजगार