मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जींद से चंडीगढ़ जाने के 240 की बजाय लगेंगे 250 रुपये

11:02 AM Sep 11, 2024 IST

जींद (जुलाना), 10 सितंबर(हप्र)
पंजाब रोडवेज निदेशालय ने किराये में बढ़ोतरी की है, जिसका असर हरियाणा रोडवेज की बसों पर भी पड़ेगा। अब यात्रियों को जींद से चंडीगढ़ के लिए 240 रुपये की बजाय 250 रुपये देने पड़ेंगे। पंजाब रोडवेज ने किराये में प्रति यात्री किलोमीटर अनुसार किराया बढ़ाया है। रोडवेज की साधारण बसों में 145 पैसे की बढ़ोतरी की है जबकि साधारण एचवी एसी बसों में 174 पैसे बढ़ाए हैं। इंटेग्रल कोच में 261 पैसे और सुपर इंटेग्रल कोच में 290 पैसों की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा शर्त यह भी है कि यदि किराये की राशि 2.50 रुपये या उससे अधिक हो तो उसे 5 रुपये तक पूर्णांकित किया जाएगा। यदि 2.50 रुपये से कम के अंश को अनदेखा किया जाएगा और न्यूनतम किराया पंद्रह रुपये की दर से लिया जाएगा। पंजाब रोडवेज निदेशालय द्वारा बढ़ाए गए किराया हरियाणा रोडवेज की बसों में भी लागू होगा। हालांकि जींद डिपो की 20 से ज्यादा रोडवेज बसें पंजाब में आवागमन करती हैं। जींद से लुधियाना, संगरूर, अमृतसर, पातड़ां, पटियाला, चंडीगढ़, खनौरी जाती हैं। इन बसों में रोजाना हजारों यात्री आवागमन करते हैं।
वहीं, जींद रोडवेज डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि पंजाब रोडवेज ने किराये में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे पंजाब जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों में भी बढ़ाया हुआ किराया लागू कर दिया गया है। जींद से पंजाब में 20 से ज्यादा रोडवेज बसें आवागमन करती हैं।

Advertisement

Advertisement