For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पटियाला वासियों को बचाने के लिए शाही परिवार ने बड़ी नदी को सोने की नथ और चूड़ा चढ़ाया

03:41 PM Jul 11, 2023 IST
पटियाला वासियों को बचाने के लिए शाही परिवार ने बड़ी नदी को सोने की नथ और चूड़ा चढ़ाया
शाही परिवार की तरफ से मंगलवार को सांसद परनीत कौर बड़ी नदी को सोने की नथ और चूड़ा अर्पित करती हुई। -निस
Advertisement

गुरतेज प्यासा/निस
संगरूर, 11जुलाई
पटियाला के शाही परिवार से संबंध रखने वाले एवं पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह की पत्नी और लोकसभा सदस्य परनीत कौर ने बड़ी नदी में सोने की नथ और चूड़ा अर्पित किया है। राजपरिवार के राजपुरोहित की मौजूदगी में संपन्न हुए इस समारोह में उनकी बेटी जयइंदर कौर भी मौजूद थीं। इस बारे में परनीत कौर ने कहा कि ये एक पुरानी रस्म है। यह परंपरा पटियाला के संस्थापक बाबा आला सिंह के समय से चली आ रही है। जब भी पटियाला में पानी या आग का संकट होता है तो शाही परिवार सोने की नथ और चूड़ा चढ़ाता है। पटियाला नदी और छोटी नदी के पानी के बैकफ्लो के कारण पटियाला क्षेत्र का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा जलमग्न हो गया है और स्थिति पूरी तरह से बाढ़ जैसी है। यहां तक ​​कि हालात ने लोगों को 1993 में आई बाढ़ की याद दिला दी है, जिससे लोगों में डर का माहौल है। इलाके के लोगों के शयनकक्षों में भी पानी घुस गया। पानी का बहाव इतना तेज और लबालब है कि बचाव कार्य में भी दिक्कत आ रही है।
जिले में आने वाले 24 घंटे पटियाला वासियों के लिए बेहद खतरनाक हैं। अगर हालात नियंत्रण से बाहर हुए तो भीतरी पटियाला भी बुरी तरह डूब सकता है। शहर की ओर से डियर पार्क के पास पटियाला नदी पर बना तटबंध टूट गया है, जिससे खबर लिखे जाने तक पानी शहर में घुस गया है। इस तटबंध को फिर से जोड़ने के लिए तुरंत सेना को बुलाया गया है, ताकि इस तटबंध को तुरंत बंद कर दिया जाए, क्योंकि यह पुल बड़ी नदी और छोटी नदी को अलग करने के लिए बनाया गया था। इसके टूटने के कारण पानी छोटी नदी में घुस गया है। छोटी नदी सीधे तौर पर पूरे शहर को जलमग्न करने का काम करती है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×