मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कालका को बचाने के लिए बाहरी ताकतों को रोकना होगा

10:41 AM Sep 19, 2024 IST
कालका में बुधवार को सभा को संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी। -हप्र

कालका (पंचकूला), 18 सितंबर (हप्र)
कोई नशा फैला रहा है तो कोई पैसे से अपनी पार्टी की नाकामियों को ढक रहा हैं लेकिन कालका की जनता सब जानती हैं, वह कांग्रेस से उम्मीद लगाकर बैठी हैं। कांग्रेस सरकार बनेगी और हर विकास कार्य को पूरा किया जाएगा। यह दावा कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने रायतन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान यह बात कही। उन्होंने कह कि कुछ लोग खुद का प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। ये लोग पैसे के दम में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है, जो लोग चुनाव में इतनी तानाशाही कर रहे है वे कालका में भी अम्बाला जैसे हालात पैदा कर देंगे। हमें कालका को बचाने के लिए बाहरी ताकतों को रोकना होगा। इनके विकास के किस्से अम्बाला से खूब सामने आ रहे है। प्रदीप चौधरी ने कहा कि 10 साल से जनता भाजपा के जुल्म सह रही है। सड़कों की हालत भुलाई नहीं जा सकती है। घटिया सड़कें बनाकर जनता का पैसा हड़पने वाले ठेकेदार प्रचार में जुटे है। काजमपुर से टिक्कर ताल सड़क को बने एक साल भी नहीं हुआ और वह टूटी पड़ी है। मौली से भुरेवाला सड़क 10 महीने पहले बनी थी, वह भी कई जगहों से टूट गई है। हमारी सरकार बन रही हैं और सबसे पहले तमाम नई सड़कों की जांच करवाएंगे और ठेकेदार पर कार्यवाही करेंगे। प्रदीप चौधरी ने कहा कि कालका में भाजपा ने पैराशूट प्रत्याशी का इस्तेमाल किया है। हमारी नजर में इनका प्रत्याशी अतिथि है। अतिथि कालका पर कब्जा नहीं कर सकती, क्योंकि कालका के लोगों की समस्याओं को बीजेपी ने हमेशा मजाक बनाया।

Advertisement

Advertisement