For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

ख्वाहिशें पूरी करने के लिए इंसान ने कुदरत को पहुंचाया खात्मे की कगार पर : त्रिवेणी बाबा

08:40 AM Jul 03, 2024 IST
ख्वाहिशें पूरी करने के लिए इंसान ने कुदरत को पहुंचाया खात्मे की कगार पर   त्रिवेणी बाबा
भिवानी में मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय प्रांगण में त्रिवेणी रोपित करते त्रिवेणी बाबा, साथ अन्य पर्यावरण प्रेमी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 2 जुलाई (हप्र)
इंसान ने अपनी ख्वाहिशों और जरूरतों को पूरा करने के लिए कुदरत को खात्मे की कगार पर ला खड़ा किया है। माहौल इतना खराब हो चुका है कि अब तो इस बात का अंदेशा जताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह धरती इंसान के रहने लायक ही न रहे। यह बात त्रिवेणी बाबा ने स्थानीय लघु सचिवालय प्रांगण में त्रिवेणी रोपित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि निराशा के इस माहौल में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो उम्मीद को बचाए हुए हैं तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय कार्य करते हुए प्रकृति के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जितनी तेजी से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है, उससे भी अधिक तेजी व मात्रा में पौधारोपण किए जाने की आवश्यकता है और यह तभी संभव हो सकता है जब प्रत्येक जन पौधारोपण करने के लिए आगे आए।
इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमिका भूमिका सरदाना, एसडीएम के गनमैन अजय शेखावत, चंद्रमोहन, तुषार तंवर, सुमन, पूजा सहित अन्य पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×