For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana Women Commission: बच्चों का साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होना जरूरी : रेनू भाटिया

01:19 AM Feb 08, 2025 IST
haryana women commission  बच्चों का साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होना जरूरी   रेनू भाटिया
सोनीपत के गांव दातौली में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में एक छात्रा से 112 नंबर पर डायल कराती हरियाणा राज्य महिला आयोग चेयरपर्सन रेनू भाटिया।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 7 फरवरी (हप्र) : हरियाणा महिला आयोग (Haryana Women Commission) चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया ने सभी आयु वर्ग के लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। सोशल मीडिया कुछ हद तक उपयोगी होने के साथ-साथ नुकसानदेय ज्यादा है क्योंकि सोशल मीडिया के इस्तेमाल के दौरान कई बार हमारी बेटे-बेटियां अनजाने में अपनी डिटेल शेयर कर देती है जो कई बार उनके लिए समस्या उत्पन्न कर देता है। इसलिए आज के समय हर बेटा-बेटी को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है।

Advertisement

'साइबर क्राइम व कानूनी सेवाओं की जानकारी जरूरी'

रेनू भाटिया गांव दातौली स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित साइबर क्राइम व कानूनी सेवाओं को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ में भी कोई अप्रिय घटना होती है और उसके प्रति कोई भी उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है तो हिम्मत दिखाते हुए इसकी सूचना अपने अभिभावकों या आयोग या फिर पुलिस को देना सुनिश्चित करें। हमें किसी भी प्रकार किसी से भी डरना नहीं है।

Haryana Women Commission : 'शिक्षा से मंजिल पाना आसान'

उन्होंने आह्वान किया कि हो सके तो आप इस समय सोशल मीडिया से दूर रहकर अपनी शिक्षा पर ध्यान दें क्योंकि शिक्षा ही वो साधन हो जिससे हम अपनी हर मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं और अपने सपनों के साथ आगे बढ़ सकते हैं।
इस दौरान चेयरपर्सन ने छात्राओं को कानूनी सहायता के बारे में भी छात्राओं को जागरूक किया। उन्होंने एक छात्रा से डायल 112 पर कॉल करवाई तो हरियाणा पुलिस डायल 112 की टीम तुरंत 10 मिनट में स्कूल पहुंची। इस पर चेयरपर्सन ने बताया कि हमारी डायल 112 की टीम हर समय आपकी सहायता के लिए तैयार रहती है।

Advertisement

Haryana Women Commission

एसीपी निधि नैन ने मोबाइल, कंप्यूटर व इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के अपराधों बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अपनी व्यक्तिगत जानकारियों को हमें किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सांझा नहीं करना चाहिए। इसके अलावा इंटरनेट के माध्यम से भेजे गए किसी भी वेब लिंक के माध्यम से ऐप को डाउनलोड न करें। उन्होंने उन्होंने कहा कि अपना मोबाइल पासवर्ड, बैंकिंग पासवर्ड, सोशल मीडिया अकाउंट पासवर्ड व अन्य कोई ओटीपी आधारित जानकारी किसी भी अज्ञात व्यक्ति को न दें।

Haryana Women Commission : ये रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, सोनीपत महिला थाना इंचार्ज कविता, जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, महिला एवं बाल विकास विभाग से सीडीपीओ निर्मला देवी खंड शिक्षा अधिकारी आजाद सिंह दहिया, स्कूल के प्राचार्य विवेक शर्मा सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।

महिला आयोग महिलाओं को न्याय दिलवाने के लिए प्रयासरत : रेनू भाटिया

Advertisement
Tags :
Advertisement