वैश्विक आर्थिक शक्ति बनने के लिए मोदी को फिर बनाएं पीएम : इंद्रजीत
गुरुग्राम, 14अप्रैल (हप्र)
गुरुग्राम से भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि भारत को विश्व की तीन आर्थिक शक्तियों में शुमार करने के लिए नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। आज देश का नाम विश्व की पांच आर्थिक शक्तियों में शामिल है। देश की आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 2047 तक देश को प्रथम तीन वैश्विक शक्तियों में शामिल कराना प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है। राव रविवार को अपने चुनाव अभियान के दौरान बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव अकलीमपुर, टिकली व गैरतपुर बांस में सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से उन्होंने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र को देश का 22 वां एम्स रेवाड़ी के माजरा गांव में दिया है। एम्स बनाने पर 1600 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे जिसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
राव ने कहा कि माजरा एम्स से पूरे दक्षिण हरियाणा को लाभ मिलेगा और स्वास्थ्य की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की दिशा में क्षेत्र में अनेक सड़कों का निर्माण हुआ है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों का सफर सुगम हुआ है। 1 लाख करोड़ की लागत से तैयार होने वाला मुंबई एक्सप्रेस-वे, 9000 करोड़ की लागत से द्वारका एक्सप्रेसवे, 2000 करोड़ की लागत से गुरुग्राम सोहना एलिवेटेड रोड, 2700 करोड़ की लागत से गुरुग्राम- पटौदी -रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल है।
राव ने कहा कि जनता ने उन्हें चुनकर भेजा तो उनका अगला लक्ष्य दिल्ली से हरियाणा के बावल बॉर्डर तक आरआरटीएस योजना को धरातल पर लाने का होगा। राव ने कहा कि कागजों में यह योजना मंजूर हो चुकी है और जल्द ही वित्त मंत्रालय से इसका बजट मंजूर होने जा रहा है। राव ने कहा कि उन्होंने अपने बीते कार्यकाल में क्षेत्र को अनेक राष्ट्रीय राजमार्ग,एम्स, ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो फेज 2 जैसी अनेक योजनाएं दी हैं। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल यादव, प्रोफेसर हंसराज, अभय चेयरमैन, मनीष यादव, पूर्व मेयर विमल यादव, अकलीमपुर के सरपंच सुधांशु भारद्वाज, टिकली की सरपंच पूजा प्रदीप, पूर्व सरपंच वेद यादव, धर्मवीर डागर सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।