मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भटकाव से बचने के लिए भागवत कथा को करें आत्मसात

11:12 AM Apr 01, 2024 IST
सोनीपत के विकास नगर में आयोजित भागवत कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश यात्रा में शामिल पूर्व मंत्री कविता जैन, श्रद्धालु।-हप्र

सोनीपत, 31 मार्च (हप्र)
पूर्व मंत्री कविता जैन ने कहा कि वत वत्सल भागवत भगवान के आशीर्वाद से इंसान धर्म के मार्ग पर चलने की शक्ति जुटा पता है, अन्यथा जीवन में भटकाव के अनेक रास्ते हैं जो मानव का सर्वनाश कर देती हैं। इसलिए भागवत कथा के एक-एक शब्द को आत्मसात करके जीवन में उतारने की कोशिश करो।
कविता जैन रविवार को मुरथल रोड, विकास नगर में श्री श्याम महिला सेवा मंडल द्वारा आयोजित भागवत कथा के शुभावसर पर निकाली गई कलश यात्रा में भाग लेने के बाद श्रद्धालुओं को संबोधित कर रही थी। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलायें सिर पर कलश रख कर नाचते-गाते चल रही थी। कविता जैन स्वयं भी सिर पर कलश रखकर यात्रा में शामिल हुई। उन्होंने कहा की भागवत श्रवण करने से जीवन का कल्याण होता है। अगर जीवन में कोई भी समस्या आयें तो भागवत पढ़ना शुरू कर दो, समस्या का अवश्य समाधान मिल जायेगा।
इस अवसर पर नवीन, भारती, बिमला, रीता, रीना, निर्मला, मायावती, कविता डांगी, मंजू भारद्वाज, गुड्डी समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement