टीएमसी सांसद ने बोतल तोड़ जगदंबिका पाल की तरफ फेंकी
नयी दिल्ली, 22 अक्तूबर (एजेंसी)
वक्फ संशोधन विधेयक पर विचार कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में मंगलवार को उस समय नाटकीय घटनाक्रम हुआ जब टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने पानी वाली कांच की बोतल तोड़कर समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल की तरफ फेंक दी, जिसके बाद उन्हें एक दिन के लिए समिति की बैठक से निलंबित कर दिया गया। भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के साथ तीखी बहस के दौरान बनर्जी गुस्से में आ गए। जगदंबिका पाल ने बनर्जी के आचरण की निंदा करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे। उन्होंने कहा, ‘मैं चार दशक से संसदीय जीवन में हूं। ऐसा कभी नहीं देखा। कल कोई रिवाल्वर लेकर आए। आहत हूं।’ बोतल तोड़कर फेंकने के दौरान बनर्जी के अंगूठे और छोटी अंगुली में चोट लग गई। भाजपा के एक सदस्य ने कहा कि बनर्जी बोलने वाले पहले व्यक्ति थे और अध्यक्ष ने उन्हें कुछ हस्तक्षेप की अनुमति भी दी। जब उन्होंने एक बार फिर बोलने का मौका देने की मांग की तो पाल ने मना कर दिया। इसके बाद नोकझोंक शुरू हो गई।