For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महागठबंधन के साझा प्रत्याशी तिवारी को किया सम्मानित

08:16 AM May 11, 2024 IST
महागठबंधन के साझा प्रत्याशी तिवारी को किया सम्मानित
फेडरेशन ऑफ सेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यक्रम में पदाधिकारियों के साथ इंडिया महागठबंधन के साझा उम्मीदवार मनीष तिवारी। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 10 मई (हप्र)
फेडरेशन ऑफ सेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन, चंडीगढ़ ने एक समारोह के दौरान इंडिया महागठबंधन के सांझा उम्मीदवार मनीष तिवारी को सम्मानित किया। समारोह में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और शहर की विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव शामिल हुए। इस अवसर पर चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की, एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह बिट्टू और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने शहर के निवासियों के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं का जिक्र किया और उनका जल्द से जल्द समाधान किए जाने की मांग की। तिवारी ने फेडरेशन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि सांसद बनने के बाद शहर का विकास और निवासियों की बुनियादी समस्याओं का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि वह शहर से ही हैं और शहर की समस्याओं व उनके समाधान के तरीकों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। इस दौरान चैप्टर ऑफ द कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के चंडीगढ़ चैप्टर द्वारा आयोजित एक अलग समारोह में तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास इंस्पेक्टरी राज और टैक्स आतंकवाद से मुक्त व्यापार व व्यवसाय अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने का ट्रैक रिकॉर्ड है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की कि 4 जून के बाद संशोधित और सरल जीएसटी प्रणाली इंडिया सरकार के सत्ता में आने पर उसकी शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक होगी। सीआईआई सदस्यों ने तिवारी से मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को चालू करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि व्यापक बुनियादी ढांचे और पर्याप्त सुविधाओं की उपलब्धता के बावजूद हवाई अड्डे से शायद ही कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान उपलब्ध है। उन्होंने बेहतर और व्यापार अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए ट्राईसिटी के प्रशासन में अधिक तालमेल का भी सुझाव दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement