Tirupati Bala Ji : वैकुंठ द्वार दर्शनम का टिकट पाने की कोशिश में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत
10:56 PM Jan 08, 2025 IST
तिरुपति (आंध्र प्रदेश), 8 जनवरी (भाषा)
Advertisement
तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मचने से तीन महिलाओं सहित छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट पाने की कोशिश कर रहे सैकड़ों लोग धक्का-मुक्की कर रहे थे। देश भर से सैकड़ों श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए यहां आए हैं।
Advertisement
अधिकारी ने कहा, ‘‘भगदड़ में तीन महिलाओं समेत छह की मौत हो गई।'' इस बीच, पुलिस द्वारा कुछ महिला श्रद्धालुओं को सीपीआर देने और घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस में ले जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहे हैं।
Advertisement