मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तिरुपति लड्डू विवाद सुप्रीम कोर्ट ने गठित की एसआईटी

08:33 AM Oct 05, 2024 IST

नयी दिल्ली, 4 अक्तूबर (एजेंसी)
सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति लड्डू बनाने में पशु चर्बी के इस्तेमाल के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय स्वतंत्र विशेष जांच दल (एसआईटी) का शुक्रवार को गठन किया। कोर्ट ने साफ किया कि अदालत को राजनीतिक युद्ध के मैदान के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह आदेश इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त जांच दल उस एसआईटी का स्थान लेगा जिसका गठन आंध्र प्रदेश सरकार ने 26 सितंबर को किया था। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि एसआईटी में सीबीआई और आंध्र प्रदेश पुलिस के दो-दो अधिकारियों के अलावा एफएसएसएआई (भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण) का एक वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होगा। सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से यह निर्णय लेने में सहायता करने को कहा था कि क्या राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी की जांच जारी रहनी चाहिए या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराई जानी चाहिए। इससे पहले भी सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक बयानबाजी पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था, 'भगवान को तो राजनीति से बख्श दो।'

Advertisement

Advertisement