Tirupati laddu controversy: देवताओं को राजनीति से दूर रखें : सुप्रीम कोर्ट
नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा)
Tirupati laddu controversy: तिरुपति लड्डू विवाद के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि कम से कम देवताओं को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। एससी ने यह भी पूछा कि तिरुपति लड्डू बनाने में दूषित घी के उपयोग का कोई सबूत है या नहीं।
जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस के वी विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि जब मामले की जांच के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं, तो सार्वजनिक बयान देने की क्या आवश्यकता थी। पीठ ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि देवताओं को राजनीति से दूर रखा जाएगा।
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इसे आस्था का मामला बताते हुए कहा कि अगर दूषित घी का उपयोग किया गया है, तो यह अस्वीकार्य होगा।
मामले में सुनवाई जारी है। याचिकाएं तिरुपति लड्डू में पशु चर्बी के कथित इस्तेमाल की जांच की मांग कर रही हैं। मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के आरोप ने राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है।