जम्मू पधारे तिरुपति बालाजी
12:36 PM Jun 09, 2023 IST
जम्मू (हप्र) : वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब पहले दर्शन भगवान वेंकटेश्वर के होंगे, क्योंकि तिरुपति बालाजी जम्मू पधार चुके हैं। बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर प्रदेश के पहले तिरुपति बालाजी मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भगवान वेंकटेश्वर लोगों का कल्याण करने के लिए आए हैं। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जी कृष्णा रेड्डी, जितेंद्र सिंह, सांसद जुगल किशोर शर्मा मौजूद रहे। कपाट खुलने के साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। मंदिर का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को करना था, लेकिन वे किसी कारण से कार्यक्रम में नहीं आ पाए। वे वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। फोटो -प्रेट्र/हप्र
Advertisement
Advertisement