For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ससुराल से तंग आकर विवाहिता ने नहर में कूदकर की आत्महत्या

06:43 AM Jul 30, 2024 IST
ससुराल से तंग आकर विवाहिता ने नहर में कूदकर की आत्महत्या
Advertisement

संगरूर, 29 जुलाई (निस)
नजदीकी गांव माझी की एक विवाहिता ने कथित रूप से ससुराल से तंग आकर भाखड़ा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर उसके पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दी गई शिकायत में मृतका कमलप्रीत कौर के पिता गुरदर्शन सिंह, निवासी चन्नों ने आरोप लगाया कि लड़की के ससुराल के सदस्य उनकी बेटी को बहुत परेशान करते थे और नशे का आदी पति उनकी बेटी को बहुत पीटता था।
मृतक के पिता ने बताया कि उनकी बेटी गांव में कपड़े की दुकान चलाकर अपना गुजारा चलाती थी। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी परेशान होकर शुक्रवार को बस में पटियाला की ओर चली गई और पसियाना के निकट भाखड़ा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। तलाश के दौरान कमलप्रीत कौर का शव गोताखोरों ने पटियाला-समाना रोड पर गांव नसूपुर के पास भाखड़ा नहर से बरामद किया। पुलिस ने मृतका के पति प्रदीप सिंह, सास दर्शन कौर, ससुर हाकम सिंह सभी निवासी गांव माझी और ननद जसवीर कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गजुमाजरा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव मृतका के माता-पिता को सौंप दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement