For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फरीदाबाद पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा

05:41 AM Aug 15, 2024 IST
फरीदाबाद पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा
फरीदाबाद में बुधवार को आयोजित तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करते केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर साथ हैं पुलिस कमिश्नर राकेश आर्य। -हप्र

राजेश शर्मा/हमारे प्रतिनिधि
फरीदाबाद, 14 अगस्त
सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा आज तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के कैबिनट मंत्री मूलचंद शर्मा व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने भाग लिया। फरीदाबाद पुलिस की तरफ से डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल, डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा, डीसीपी सेंट्रल जसलीन कौर, डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह, डीसीपी बल्लभगढ़ अनिल कुमार व डीसीपी ट्रैफिक उषा सहित सभी एसीपी, प्रत्येक थाना व चौकी, अपराध शाखा तथा ट्रैफिक के पुलिसकर्मी यात्रा में मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य नागरिकों में देश की एकता व अखंडता की भावना को जागृत करना व देशभक्ति बारे प्रेरित कर अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक करना है। यात्रा कार्यालय पुलिस आयुक्त सेक्टर 21 सी से आरंभ होकर एनआईटी जोन में लालबत्ती सेक्टर-21 सी सेक्टर 21 बी, 21 ए डिवाइडिंग स्मार्ट रोड, हनुमान मंदिर, पटेल चौक, केंद्रीय विद्यालय नंबर तीन, टाउन नंबर 4-5 चौक, बीके चौक, 1-2 चौक, हार्डवेयर चौक, बाटा पुल होते हुए बल्लभगढ़ जोन पहुंची, जहां से वाईएमसीए चौक, मार्केट सेक्टर-7-10, सेक्टर 9-10 डिवाइडिंग रोड होते हुए सेक्टर 12 फरीदाबाद की तरफ सेंट्रल जोन में प्रवेश किया और सेंट्रल जोन में 9-10 डिवाइडिंग रोड के बाद इंडियन ऑयल के सामने से 12-14 लाल बत्ती, मार्केट सेक्टर 15 से ओल्ड फरीदाबाद होते हुए सेक्टर 12 स्थित शहीद स्मारक फरीदाबाद में संपन्न हुई जहां वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पूरे देश में हर परिवार को अपने घर पर तिरंगा फहराकर इस महोत्सव को हर्षोलास से मनाना चाहिए। इससे नागरिकों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिलता है और नागरिकों में अपने आप को देश सेवा में समर्पित कर वतन की उन्नति में योगदान देने की प्रेरणा मिलती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×