For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में बोले मंत्री नागर- समय पर जांच और इलाज जरूरी

02:28 AM Jul 08, 2025 IST
मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में बोले मंत्री नागर  समय पर जांच और इलाज जरूरी
फरीदाबाद में आयोजित मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ करते मंत्री राजेश नागर, मेयर प्रवीण बतरा जोशी, पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा, सीएम के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली व स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 7 जुलाई (हप्र) : सेक्टर-44 सूरजकुंड रोड स्थित सिद्धदाता आश्रम में आयोजित मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में 417 लोगों की जांच की गई, जहां उन्हें जांच रिपोर्ट व दवाइयां भी मौके पर दी गईं। शिविर का शुभारंभ खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, मेयर प्रवीण बतरा जोशी व स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली भी मौजूद रहे।

Advertisement

मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का मंत्री ने किया शुभारंभ

खाद्य एवं आपूर्ति राज्यमंत्री राजेश नागर ने आज फरीदाबाद में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी ऐसी पहलें समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। नागर ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ही स्वस्थ समाज की नींव है और इस दिशा में आयोजित ऐसे शिविर लोगों को न केवल सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति सोच भी विकसित करते हैं। महापौर प्रवीण बतरा जोशी ने कहा कि जनसेवा ही सच्चा धर्म है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की जनता को सेवा, सहयोग और मदद देने के लिए वे सदैव तत्पर रहती हैं।

मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में बोलीं मेयर प्रवीण बतरा जोशी-

उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही नारायण सेवा है और यही जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य होना चाहिए। जोशी ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर जैसे आयोजन समाज के कमजोर तबकों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली ने भाग लेते हुए कहा कि ऐसे शिविर समाज को न केवल स्वास्थ्य की सुविधा प्रदान करते हैं, बल्कि सेवा, समर्पण और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देते हैं।

Advertisement

पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि स्वास्थ्य जांच शिविर लोगों में जागरूकता पैदा करेगा। इस अवसर पर एचके गर्ग, अक्षय तनेजा, डॉ. सुरेंद्र दत्ता, पार्षद विनोद भाटी, शेर सिंह ठाकुर, सुरेंद्र राणा व अजय लाटा उपस्थित रहे।

Advertisement
Tags :
Advertisement