मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार को जगाने का नहीं, भगाने का समय : दीपेंद्र

12:36 PM Jun 17, 2023 IST

करनाल, 16 जून (हप्र)

Advertisement

हरियाणा यूथ कांग्रेस द्वारा करनाल शहर में सीईटी क्वालिफाई करने वाले सभी युवाओं को मौका देने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी शामिल हुए। यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन महाराजा अग्रसेन चौक से शुरू होकर महात्मा गांधी चौक, बस स्टैंड से होता हुआ एसडी मॉडल स्कूल पर पहुंचा, जहां पुलिस ने बैरिकेडzwj;्स लगाकर प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया। यहां पर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया हुआ था।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार 4 साल तक सोती रही अब उसे जगाने का नहीं भगाने का समय आ गया है।

Advertisement

दीपेन्द्र हुड्डा ने युवाओं की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार भर्तियों में सीईटी क्वालीफाई करने वाले सभी युवाओं को मौका दे और सीईटी क्वालीफाई नियमों में किए गए बदलाव वापस ले।

Advertisement