मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध खनन पर कसा शिकंजा, संयुक्त टीमें कर रही औचक निरीक्षण

09:03 AM Jun 18, 2025 IST

फरीदाबाद, 17 जून (हप्र)
जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान के नेतृत्व में खनन विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त टीम द्वारा क्रेशर जोन रोड, संजय कॉलोनी, भट्टी कलां एवं पाली से सटे क्षेत्रों में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में चल रही अवैध खनन गतिविधियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्यवाही करना है।
गत रात्रि चलाए गए औचक निरीक्षण अभियान के दौरान टीम ने सक्रियता दिखाते हुए कई संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच की। इस दौरान खनन गतिविधियों से संबंधित दस्तावेजों की भी गहन पड़ताल की गई। जिला प्रशासन का यह कदम खनन माफियाओं को स्पष्ट संदेश देता है कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह अभियान न केवल अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक ठोस प्रयास है, बल्कि खनन क्षेत्र में पारदर्शिताए जवाबदेही और कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति प्रशासन की दृढ़ प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
जिला खनन अधिकारी कमलेश बिधलान ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी वाहनों के पास वैध ई-रवाना बिल पाए गए। उन्होंने यह भी बताया कि चेकिंग के दौरान किसी भी स्थान पर अवैध खनन की गतिविधि नहीं पाई गई है और यदि कहीं भी नियमों का उल्लंघन होता है, तो वे तुरंत आवश्यक कार्रवाई करेंगी। खनन विभाग की टीम राष्ट्रीय राजमार्गो, राज्य मार्गों और अन्य प्रमुख रास्तों पर लगातार सक्रिय रूप से तैनात है। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में उन स्थानों पर जहां अवैध खनन की संभावना अधिक है, वहां पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके अंतर्गत जिले के विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार का स्पष्ट और मजबूत निर्णय है कि राज्य में अवैध खनन किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं होगा और इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement