For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kanwar Yatra : कांवड़ मेले के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, 11 जुलाई से हो रहा है शुरू

09:50 PM Jul 07, 2025 IST
kanwar yatra   कांवड़ मेले के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम  11 जुलाई से हो रहा है शुरू
Advertisement

ऋषिकेश, 7 जुलाई (भाषा)
इसी सप्ताह शुरू हो रहे श्रावण कांवड़ मेले को बिना किसी अड़चन के संपन्न कराए जाने के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक पखवाड़े तक चलने वाला कांवड़ मेला 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस दौरान शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल भर कर ले जाते हैं।

Advertisement

उससे सावन शिवरात्रि के दिन अपने गांवों और शहरों के शिवालयों में भोले बाबा का अभिषेक करते हैं। गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजीव स्वरुप ने बताया कि कांवड़ मेला क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस बार चप्पे चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। कावंड़ यात्रा के दौरान आतंकवादी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए गंगा घाटों, रेलवे स्टेशनों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों के अलावा होटल, धर्मशाला और आश्रम जैसे संभावित शरण स्थलों पर नियमित जांच की जाएगी।

मेले के दौरान सीसीटीवी एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों को क्रियाशील स्थिति में रखा जाएगा तथा सोशल मीडिया की भी सजग निगरानी कर भ्रामक सूचनाओं या अफवाहों का तत्काल खंडन किया जाएगा। कावंड यात्रा मार्ग पर मेले के दौरान मांस की दुकानों को प्रतिबंधित किया जाएगा। तेज आवाज में संगीत बजाने पर भी रोक रहेगी।  भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंध, पार्किंग व्यवस्था, लाउडस्पीकर, खोया-पाया केंद्र, अग्निशमन दल एवं घाटों पर जल पुलिस की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement