मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तिगांव विधानसभा पूरे हरियाणा में नंबर एक पर होगी : नागर

09:32 AM May 12, 2025 IST
बल्लभगढ़ में अपने निवास पर आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर। -निस

बल्लभगढ़, 11 मई (निस)
तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने रविवार को फिर अपने निवास पर खुला दरबार लगाया, जिसमें स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं और मांगें रखी। इनमें अधिकांश स्थानीय विकास संबंधी मामले ही शामिल रहे। मंत्री राजेश नागर ने मौके पर ही अधिकारियों को विकास कार्य संबंधी फाइलें बनाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विकास कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे।
इस अवसर पर बीपीटीपी पार्क फ्लोर के निवासियों ने कहा कि उनकी सर्विस लेन का मामला बिल्डर ने लंबे समय से अटकाया हुआ है, जिससे उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बिल्डर ने 4 महीने पहले यह काम तुरंत प्रभाव से करवाने की बात कही थी, लेकिन अब तक पूरा नहीं किया है। अब बारिश का मौसम सर पर है लेकिन सर्विस लेन नहीं बनी है। इससे उनको परेशानी होना तय है। लोगों ने मंत्री राजेश नागर से कहा कि वह बिल्डर को सख्त आदेश देकर उनकी सर्विस लाइन बनवाएं। मंत्री राजेश नागर ने तुरंत बीपीटीपी के एमडी को फोन पर निर्देश दिए। एमडी ने बताया कि दो सर्विस लाइन थी जिसमें से एक पर काम चल रहा है और दूसरी सर्विस रोड पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार दीपावली एनक्लेव के लोगों ने अपने यहां सड़क खड़ंजे की मांग रखी जिस पर मंत्री राजेश नागर ने तुरंत प्रभाव से काम करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब सभी क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस्माइलपुर, अजय नगर, जगमाल एनक्लेव आसपास के लोगों ने पुस्ता रोड को बनवाने की मांग रखी जिस पर मंत्री राजेश नागर ने उसी समय अधिकारी को विकास संबंधी फाइल बनवाने के निर्देश दिए।
‘शिकायतें कम, सुशासन का सपना हाे रहा पूरा’
राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से तिगांव विधानसभा क्षेत्र में हर तरफ विकास कार्य चल रहे हैं और रोज नए विकास कार्यों की फाइलें बनवा रहे हैं। फिलहाल सभी विभागों को सड़कों की मरम्मत करने और सीवर आदि की सफाई को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि बरसात के मौसम में किसी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि अब अधिकारियों की शिकायतें खुले दरबार में आनी कम हो गई हैं जिससे लगता है कि सुशासन का सपना पूरा हो रहा है।

Advertisement

Advertisement