For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Tida Sports Carnival : युवाओं और खेल प्रतिभाओं का महासंगम, 29 दिसंबर से होगी शुरुआत

05:07 PM Dec 27, 2024 IST
tida sports carnival   युवाओं और खेल प्रतिभाओं का महासंगम  29 दिसंबर से होगी शुरुआत
Advertisement

चंडीगढ़, 27 दिसंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

Tida Sports Carnival : खेलों की दुनिया में चंडीगढ़ और मोहाली के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर आने वाला है। टीडा स्पोर्ट्स कार्निवल का आयोजन 29 दिसंबर से गमाडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, फेज-7, मोहाली में किया जाएगा। यह आयोजन न केवल युवाओं की प्रतिभा को निखारने का मंच बनेगा, बल्कि पूरे समुदाय को एक साथ लाने का प्रयास भी करेगा।

इस कार्निवल की प्रमुख आकर्षण टीडा प्रीमियर लीग (टीपीएल) होगी, जिसका आयोजन पूरे एक साल तक चलेगा। इस दौरान फुटबॉल, क्रिकेट, स्केटिंग, म्यूजिक और डांस जैसी विभिन्न श्रेणियों में 2000 से अधिक छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Advertisement

आयोजन की विशेषताएं
टीडा प्रीमियर लीग (टीपीएल) : 20 से अधिक स्कूलों के छात्र विभिन्न खेलों में हिस्सा लेंगे। साथ ही, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप और टैलेंट स्काउटिंग का मौका मिलेगा।
फैमिली एंटरटेनमेंट : लाइव डीजे, फूड स्टॉल, बच्चों के लिए खेल और ओपन टूर्नामेंट सभी उम्र के लोगों के लिए रोमांचक होंगे।
युवा एथलीटों के लिए लॉन्चपैड : स्कॉलरशिप और स्काउटिंग से छात्रों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने का मार्ग मिलेगा।

संस्थापकों का विजन
टीडा स्पोर्ट्स के संस्थापक आदित गोयल ने कहा, "यह केवल एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एक उत्सव है। हमारा उद्देश्य युवाओं को प्रेरित करना और उनके साथ उनके परिवारों को इस आयोजन से जोड़ना है। मिनर्वा एकेडमी के डायरेक्टर रंजीत बजाज ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "यह छात्रों और परिवारों को खेल की ताकत का अनुभव कराने का एक बेहतरीन मंच है। पेरेंट्स अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन टीडा स्पोर्ट्स ऐप या वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। मौके पर भी एंट्री ओपन रहेगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement