मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Thug Life Release Date : कर्नाटक को नहीं मिलेगी ‘ठग लाइफ’ की झलक, कमल हासन ने किया खुलासा

01:23 PM Jun 04, 2025 IST

बेंगलुरु, 4 जून (भाषा)

Advertisement

Thug Life Release Date : अभिनेता कमल हासन ने मंगलवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय को सूचित किया कि फिल्म ‘‘ठग लाइफ'' कर्नाटक में पांच जून को रिलीज नहीं होगी, जो इस फिल्म की पूरे भारत में रिलीज की निर्धारित तिथि है।

अदालत ने केएफसीसी के बहिष्कार के आह्वान के बीच राज्य में फिल्म प्रदर्शित करने की योजना बना रहे सिनेमाघरों में पर्याप्त सुरक्षा का अनुरोध करने वाली हासन की याचिका पर सुनवाई 10 जून के लिए स्थगित कर दी। न्यायमूर्ति एम. नागप्रसन्ना ने कहा कि फिल्म के निर्माताओं ने सूचित किया है कि वे कर्नाटक में फिल्म प्रदर्शित करने के इच्छुक नहीं हैं, जब तक कि कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) के साथ कोई संवाद न हो।

Advertisement

न्यायालय ने अभिनेता और फिल्म निर्माता कमल हासन की हाल ही में की गई टिप्पणी की भी कड़ी आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘‘कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है।'' अदालत ने कहा कि ‘‘एक माफी से स्थिति सुलझ सकती थी।'' हासन ने चेन्नई में अपनी आगामी तमिल फिल्म ‘‘ठग लाइफ'' के लिए आयोजित एक प्रचार कार्यक्रम में कथित तौर पर उक्त टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ कर्नाटक में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई।

इसके बाद कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी) ने घोषणा की कि जब तक हासन माफी नहीं मांगते, तब तक राज्य में फिल्म प्रदर्शित नहीं की जाएगी। इसके मद्देनजर, हासन द्वारा सह-स्थापित फिल्म निर्माण कंपनी ‘राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल' ने ‘‘ठग लाइफ'' की रिलीज के लिए सुरक्षा का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की।

Advertisement
Tags :
AmaranBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHassan language disputeHindi NewsKamal Hassanlatest newsThug LifeThug Life ReleaseThug Life Release Dateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार

Related News