For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Thug Life Dispute : ‘ठग लाइफ’ पर ठहराव; सिनेमाघरों की सुरक्षा पर सवाल, कोर्ट ने याचिका पर फौरन सुनवाई से किया किनारा

07:19 PM Jun 09, 2025 IST
thug life dispute   ‘ठग लाइफ’ पर ठहराव  सिनेमाघरों की सुरक्षा पर सवाल  कोर्ट ने याचिका पर फौरन सुनवाई से किया किनारा
Advertisement

नई दिल्ली, 9 जून (भाषा)

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कर्नाटक के सिनेमाघरों में कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ' की स्क्रीनिंग को लेकर कथित धमकियों से सुरक्षा की मांग वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने कर्नाटक के थिएटर एसोसिएशन से कहा कि वे इसके बजाय कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख करें।

याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए एक वकील ने कर्नाटक में फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध करने वाले कुछ समूहों का जिक्र करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा खुली धमकियां दी जा रही हैं। वे कह रहे हैं कि सिनेमाघरों में आग लगा दी जाएगी। न्यायमूर्ति मिश्रा ने तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि अग्निशामक यंत्र लगाएं। उन्होंने याचिकाकर्ता से हाईकोर्ट जाने को कहा।

Advertisement

‘ठग लाइफ' 5 जून को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हासन की भाषा संबंधी टिप्पणी पर विवाद के बाद यह तमिल फिल्म कर्नाटक में रिलीज नहीं हो सकी, जिसमें 70 वर्षीय अभिनेता ने 1987 की ‘नायकन' के बाद फिल्म निर्माता मणिरत्नम के साथ दोबारा काम किया है। इसे तेलुगु, हिंदी और मलयालम में भी रिलीज किया गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement