मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Thug Life : थिएटर पहले, फिर OTT; ठग लाइफ पर कमल हासन का स्मार्ट मूव, बताया क्यों जरूरी गैप

09:10 PM May 21, 2025 IST

मुंबई, 21 मई (भाषा)

Advertisement

Thug Life : अभिनेता कमल हासन ने अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ' की थियेटर और ओटीटी रिलीज के बीच 8 सप्ताह का अंतर रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि यह व्यावहारिक सोच है और इसके पीछे कोई प्रयोग करने जैसा कुछ नहीं है। यह फिल्म 5 जून को रिलीज होगी।

फिल्म निर्माता मणिरत्नम के साथ एक प्रचार कार्यक्रम में हासन ने कहा कि यह कदम फिल्म उद्योग के लिए एक स्वस्थ पहल है और उम्मीद है कि अन्य निर्माता भी इसका अनुसरण करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कोई प्रयोग नहीं है, बल्कि व्यावहारिक निर्णय है। खुशी है कि नेटफ्लिक्स ने इसे स्वीकार किया है। यह उद्योग के लिए अच्छा है और हम पहले हैं जो इसका लाभ उठा रहे हैं।

Advertisement

हासन और मणिरत्नम 35 साल बाद इस फिल्म में साथ आ रहे हैं। दोनों ने 1987 में ‘नायकन' में साथ काम किया था। हासन ने मणिरत्नम से अपनी दोस्ती को याद करते हुए कहा कि हम दोनों फिल्म प्रेमी हैं और इसी कारण एक-दूसरे के करीब आए।

हम किसी भी सेट पर जाकर शूटिंग देख लेते थे। फिल्म ‘ठग लाइफ' में हासन रंगाराया शक्तिवेल नायकन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में सिलंबरासन टीआर, तृषा, ए आर रहमान, ऐश्वर्या लक्ष्मी, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ जैसे कलाकार भी हैं।

Advertisement
Tags :
Bollywood KhabarBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKamal Haasanlatest newsMani RatnamNetflixOTT releaseThug Lifeदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार