मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नाटक के जरिए पटाखे रहित ग्रीन दिवाली मनाने को कहा

07:44 AM Oct 25, 2024 IST

मनीमाजरा (हप्र) : प्राइमरी स्कूल बापूधाम की बालवाटिका के बच्चों ने बृहस्पतिवार को नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को ग्रीन दीपावली मनाने का आह्वान किया। इस मौके पर कलस्टर इंचार्ज प्रिंसिपल अनिल गुगलानी ने विशेष तौर पर शिरकत कर बच्चों के नाटक के मंचन को देख कर उनकी प्रशंसा की। यह जानकारी देते हुए कक्षा इंचार्ज किरण सूद ने बताया कि बृहस्पतिवार को बालवाटिका के बच्चों ने पटाखे रहित ग्रीन दीपावली मना कर लोगों को पर्यावरण का ख्याल रखने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि बच्चों ने पेड़ पौधों का अभिनय कर लोगों से पटाखे न चलाने की अपील की जिससे पर्यावरण को नुकसान होता है। स्कूल इंचार्ज सुखजीत ने बच्चों के अभिनय और कक्षा टीचर के कार्य की प्रशंसा की। इस मौके पर अनिल वर्मा, स्मृति शर्मा भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement