For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की पाक पर रोमांचक जीत

12:34 PM Aug 17, 2021 IST
पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की पाक पर रोमांचक जीत
Advertisement

किंगस्टन, 16 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच और युवा जेडेन सील्स के बीच 17 रन की अनमोल साझेदारी के दम पर वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट में पाकिस्तान पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। सील्स ने पहले 55 रन देकर 5 विकेट भी लिये थे। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 203 रन से आउट करके 167 रन से बढ़त ली। मेजबान टीम के 3 विकेट 16 रन पर गिर गए थे, जिसके बाद जर्मेइन ब्लैकवुड ने अर्धशतक जमाकर टीम को 6 विकेट पर 111 रन तक पहुंचाया। मैच बराबरी पर था, लेकिन चाय से ठीक पहले जैसन होल्डर आउट हो गए, जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर 7 विकेट पर 114 रन हो गया और उसे जीत के लिये अब भी 54 रन चाहिये थे। आखिरी सत्र में रोच ने जोशुआ डा सिल्वा के साथ 28 रन की साझेदारी की। इसके बाद सील्स के साथ अहम साझेदारी करके मेजबान को जीत तक पहुंचाया। रोच ने 30 रन की नाबाद पारी को अपने 66 टेस्ट के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया। पाकिस्तान के लिये शाहीन अफरीदी ने 50 रन देकर 4 और हसन अली ने 37 रन देकर 3 विकेट लिये।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement