रेलवे में सहायक स्टेशन मास्टर लगवाने के नाम पर तीन युवाओं से 30 लाख की ठगी
चरखी दादरी, 16 फरवरी (हप्र)
दादरी जिले के दो व राजस्थान के झुंझनू जिला निवासी एक युवक को रेलवे में सहायक स्टेशन मास्टर की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 30 लाख रुपए की ठगी की गई। ठगी के शिकार दादरी जिले के कारी तोखा निवासी पीड़ित जितेंद्र की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
गांव कारी तोखा निवासी जितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जनवरी 2024 में वह रेलवे क्लर्क की परीक्षा देने दिल्ली गया हुआ था। वहां रेलवे स्टेशन पर उसे पश्चिम बंगाल निवासी दीपक नामक व्यक्ति मिला और खुद को रेलवे कर्मचारी बताकर उसे सहायक स्टेशन मास्टर लगवाने की बात कही। जितेंद्र के अनुसार वह उक्त व्यक्ति के पद को देखते हुए उसकी बातों में आ गया और खुद के साथ-साथ चचेरे भाई प्रतीक व मौसेरे भाई राजस्थान के झुंझुनू जिला निवासी आशीष का रेलवे में भर्ती होने के लिए आवेदन करवा दिया। बाद में ठग द्वारा उनको कोलकाता बुलाकर मेडिकल करवाते हुए ज्वाइनिंग लेटर भी थमाया गया।
कुछ दिन बाद ज्वाइनिंग करवाने का आश्वासन दिया। जितेंद्र ने बताया कि उन तीनों ने पहले 8 लाख और बाद में साढ़े 22 लाख रुपये विभिन्न तारीखों में आॅनलाइन माध्यम से खाते में डलवा दिए। उक्त व्यक्ति ने 30 सितंबर 2024 तक ज्वाइनिंग न होने पर रुपये वापस करने की बात कही। ज्वाइनिंग लेटर लेकर जब वे कोलकाता रेलवे भर्ती बोर्ड में गए तो मामले का खुलासा हुआ।