सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
07:45 AM Dec 22, 2024 IST
संगरूर, 21 दिसंबर (निस)
संगरूर जिले के गांव कक्कड़वाल में देर सायं दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। धूरी शहर के रहने वाले तीन युवक अपने दोस्त करण के जन्मदिन के अवसर पर एतिहासिक मंदिर रणीके में माथा टेकने के बाद मोटरसाइकिल पर धूरी लौट रहे थे। कक्कड़वाल गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास सब्जियों से भरी पिकअप को सामने से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार करण (21), कमल (18) और जसकरन सिंह (21) की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सदर पुलिस अधिकारी कमलजीत सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों के बयान के पर कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Advertisement