तीन युवकों पर लाठी डंडों से किया हमला, मामला दर्ज
रोहतक, 12 अप्रैल (निस)
सदर थाना के अंतर्गत गांव मकड़ौली कलां में मामूली कहासुनी को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को गांव मकड़ौली कलां निवासी रिंकू ने बताया कि शाम को वह खेत में रितिक, मंजीत, विक्रम के साथ बैठा हुआ था तभी मंजीत और विक्रम की ट्रैक्टर दिलवाने को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। उस वक्त बीच बचाव कर मामला शांत हो गया।
रिंकु ने बताया कि जब अपने घर के बाहर गली में खड़े थे तभी विक्रम अपने साथी मंजीत, दीपक, संजीत, सचिन, अमन, जयबीर के साथ कार व मोटरसाइकिलों से वहां पहुंचे और लाठी डंडों से तीनों पर जानलेवा हमला कर दिया। झगड़े का शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।