मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनएलयू में शुरू होगा तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स

10:30 AM Mar 19, 2025 IST
सोनीपत के डॉ. बीआर अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) में पत्रकारों से बातचीत करते कुलपति अशोक कुमार।-हप्र

सोनीपत, 18 मार्च (हप्र)
सोनीपत की राजीव गांधी एजुकेशन सिटी परिसर में स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एनएलयू) में अब तक केवल पांच वर्षीय विधि पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा था, लेकिन आगामी सत्र से तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स भी शुरू किया जाएगा। इससे छात्रों को कम समय में कोर्स करने की सुविधा मिल सकेगी। उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं कुलपति अशोक कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए लगातार प्रयासरत है और वे सौंपे गए दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों को विधिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि वे कुशल अधिवक्ता और न्यायाधीश बन सकें। इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रोफेसर अॅफ प्रैक्टिस के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय गोद लिए गए गांवों में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन करेगा, ताकि ग्रामीणों को नए कानूनों की जानकारी दी जा सके और उन्हें मुकदमों से बचाया जा सके। कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में 59 करोड़ रुपये की लागत से 1500 सीटों की क्षमता वाला सभागार भी बनाया जाएगा। इससे विवि. में कार्यक्रमों के आयोजन में अतिरिक्त तौर पर सहूलियत रहेगी। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को स्थापना दिवस पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा।
खेलों व खिलाड़ियों की घोषणा का स्वागत किया
वर्तमान में अशोक कुमार हरियाणा खेल यूनिवर्सिटी, राई के भी कुलपति हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अशोक कुमार के सुझाव पर मिशन ओलंपिक के अभियान विजयीभव-36 के तहत 20 करोड़ रुपये बजट प्रावधान किया है। कुलपति ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए उम्मीद की 500 युवा खिलाड़ियों को मिशन ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा। इस बजट से उनकी तैयारी और चयन ट्रायल पर खर्च किया जा सकता है। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2036 में हरियाणा के ओलंपिक में 36 मेडल होंगे।

Advertisement

Advertisement