तीन बार के पार्षद महेश दायमा ने थामा ‘हाथ’
गुरुग्राम, 24 अगस्त (हप्र)
सोहना क्षेत्र से लगातार तीन बार लगातार पार्षद और भाजपा नेता महेश दायमा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया है। महेश दायमा 2005 से राजनीति में सक्रिय हैं और लगातार तीन बार पार्षद रहे। वे नगर निगम में चैयरमेन भी रहे। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सरपंच,पूर्व सरपंच, निगम सदस्य , नगर पालिका चैयरमेन,पार्षद, आरडब्लूए प्रधान एवं हजारों कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस का दामन थामा। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि जनाधार रखने वाले बड़े नेता भी प्रतिष्ठ स्थान न मिलने की वजह से भाजपा छोड़ रहे हैं। महेश दायमा ने कहा कि कांग्रेस विचारधारा की पार्टी है। जिस तरह से भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कार्यकाल था, उसमें उन्होंने सोहना ,गुरुग्राम के साथ पूरे प्रदेश की बेहतरी के लिए काम किया। लोग फिर से कांग्रेस की सरकार लाना चाहते हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार ने गुरुग्राम में कई योजनाएं लागू की और दक्षिण हरियाणा के विकास के लिए काफी काम किया। उन्हीं की नीतियों को देखते हुए आज लग रहा है कि वे हरियाणा में सरकार बनाने जा रहे हैं। महेश दायमा ने कहा कि अगर मुझे चुनाव लड़ने का अवसर मिला तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगा।
इन्होंने ज्वाइन की कांग्रेस
डॉ़ चंदर ब्लॉक समिति के पूर्व चैयरमेन, रामकिशन पूर्व सरपंच ग्वाल पहाड़ी ,मांगेराम नेताजी, धर्मबीर,देशराज नम्बरदार, हरचंद सरपंच उल्लाह्वास, जीते प्रधान उल्लाह्वास ,महाशय धीरज बालियावास, लख्मीचंद बालियावास, धनीराम बंधवारी, सूबेदार सत्यप्रकाश कादरपुर ,साहबराम कादरपुर, जगदीश पूर्व जजपा नेता, श्यामबीर पंच कादरपुर, प्रीतम चेयरमैन उल्लाह्वास, जगत सिंह पूर्व सरपंच निमोठ, विनोद बोकेन चैयरमेन हसनपुर, राजबीर पूर्व सरपंच चुहड़पुर, सूरज पूर्व सरपंच, सूबेदार जयसिंह राघव खेड़ला,सुरजीत चौधरी ,छत्तर सिंह , एसके त्यागी प्रेजिडेंट हूडा सोसाइटी, अशोक झुलका प्रधान सेक्टर-55, हरदर्शन सिंह अध्यक्ष सिख समिति सेक्टर-56, अजायब सिंह सांगवान, सेहरावत, महा सिंह नैन पूर्व प्रेजिडेंट सेक्टर 56 हीवो सोसाइटी ने कांग्रेस का दामन थामा।