अमरावती गोलीकांड डीसीपी क्राइम दहिया की निगरानी में तीन टीमें गठित
पंचकूला, 6 जून (हप्र)
बृृहस्पतिवार देर रात पंचकूला के पिंजौर स्थित अमरावती मॉल के बाहर हुई फायरिंग की घटना पर शुक्रवार को पंचकूला की पुलिस उपायुक्त सृष्टि गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस फायरिंग में नोल्टा निवासी सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी प्रिंस राणा गंभीर रूप से घायल हो गया था। फिलहाल प्रिंस पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती है और उसकी हालत अब स्थिर है।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए डीसीपी क्राइम अमित दहिया की निगरानी में तीन टीमें बनाई गई हैं। घटनास्थल से 12 खोखे बरामद हुए हैं और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल लिए गए हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा चुकी है।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना के तुरंत बाद एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस वीडियो में हथियारों के साथ नजर आने वाला युवक पीयूष पिपलानी बताया गया है। साथ ही उसका एक साथी भी वीडियो में नजर आ रहा है। घायल प्रिंस राणा ने भी पीयूष पिपलानी की पहचान की पुष्टि की है। वायरल वीडियो में हमलावर द्वारा कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई का नाम लिए जाने के बारे में पूछे जाने पर डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने कहा कि इस पहलू पर जांच जारी है, लेकिन फिलहाल इसे गैंगवार मानने का कोई ठोस आधार नहीं है। डीसीपी ने बताया कि मृतक सोनू नोल्टा और आरोपी पीयूष पिपलानी पहले एक-दूसरे के अच्छे दोस्त थे। वे कई व्यवसायों में साझेदार भी रहे हैं और घटना से दो दिन पहले तक दोनों साथ देखे गए थे। ऐसे में प्राथमिक जांच में यह मामला गैंगवार की बजाय आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस के अनुसार मृतक सोनू और आरोपी पीयूष- दोनों के खिलाफ पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर ली जिम्मेदारी
पिंजौर (निस): पिंजौर थाने के अंतर्गत अमरावती पुलिस चौकी से महज 400 मीटर की दूरी पर अमरावती कॉलोनी स्थित मॉल के बाहर गत देर रात्रि लगभग 11.45 बजे उस समय क्षेत्र गोलियों की आवाज से गूंज उठा जब दो युवक थिएटर से फिल्म देखकर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर पिंजौर की तरफ आने वाले थे। दो युवकों द्वारा की गई गोलीबारी में पिंजौर ब्लॉक के गांव नोल्टा निवासी सोनू नोल्टा की मौत हो गई जबकि उसका ममेरा भाई नितिन उर्फ प्रिंस (20) गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को गंभीर हालत में सेक्टर 6 पंचकूला सामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने सोनू नोल्टा को मृत घोषित कर दिया जबकि नितिन प्रिंस को पीजीआई रेफर कर दिया। गोलीबारी के दोनों आरोपी पिंजौर निवासी हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए खुद को अनमोल बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया।पॉलिटेक्नीक के छात्र घायल नितिन प्रिंस ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बुआ के लड़के सोनू नोल्टा और उसकी दोस्त जसप्रीत कौर के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर गांव टिपरा से अमरावती मॉल में फिल्म देखने आए थे । फिल्म देखने के बाद वे अपनी गाड़ी में बैठे थे तभी स्विफ्ट कार से दो युवक हाथों में पिस्तौल लेकर आए और सोनू नोल्टा पर गोलीबारी शुरू कर दी, सोनू सीट पर गिर गया जबकि एक गोली पीछे बैठे नितिन प्रिंस की बाई जांघ पर लगी। उसके बाद दोनों हमलावर पिस्तौल हवा में लहराते हुए अपनी कार में बैठ गए गाड़ी में पहले से ही कुछ युवक बैठे थे वे गाड़ी लेकर फरार हो गए।