For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ढांड स्कूल में तीन शिक्षक नियुक्त

06:53 AM Dec 24, 2024 IST
ढांड स्कूल में तीन शिक्षक नियुक्त
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 23 दिसंबर
ढांड की राजकीय माॅडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला में अध्यापकों की कमी को पूरा करने के प्रयास शुरू हो गए हैं । जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने तीन अध्यापकों को विद्यालय में तैनात किया है। अब विद्यालय में अध्यापकों की संख्या पांच से बढ़कर आठ हो गई है।
ग्राम पंचायत ढांड के सरपंच प्रतिनिधि राजबीर नंबरदार ने स्कूल में अध्यापक भेजने पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व दैनिक ट्रिब्यून का आभार जताया है। पंचायत की मांग है कि शीघ्र ही कुछ और अध्यापकों को विद्यालय में भेजा जाये ताकि विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रह सकें। गौरतलब है कि ढांड विद्यालय में अध्यापकों के काफी पद लंबे समय से रिक्त पड़े हैं जिससे लगातार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है तथा विद्यार्थियों को स्कूल बदलने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
इस गंभीर विषय को लेकर दैनिक ट्रिब्यून समाचार पत्र ने रविवार को ‘सिसकती शिक्षा, थकी व्यवस्था और स्कूल का बिगड़ा मॉडल’ नामक शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया। समाचार पत्र में विस्तार से स्कूल की बिगड़ रही व्यवस्था व छात्रों की प्रभावित हो रही पढ़ाई भी जिक्र किया गया।

Advertisement


समाचार प्रकाशित होने के बाद विभाग ने भी माना कि वास्तव में स्कूल में शिक्षकों की समस्या है। विभाग ने यह भी माना था कि कई जगहों पर बच्चे कम और अध्यापक सरप्लस हैं। इसके बाद विभाग ने समाचार पर संज्ञान लेते हुए स्कूल में तीन और शिक्षकों की तैनाती कर दी गई है। अब स्कूल में 5 से बढक़र टीचरों की संख्या 8 हो
गई है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement