सुपर -100 में लोटस स्कूल के तीन विद्यार्थी शामिल
उकलाना मंडी (निस)
सीबीएसई के पंचकूला रीजन द्वारा आयोजित आर्यभट्ट गणित चैलेंज में शहर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने बताया कि सीबीएसई की इस प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं से हार्दिक और कक्षा आठवीं से भाविक व जीनिया ने इस प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। लोटस स्कूल के तीनों ही बच्चों ने सीबीएसई पंचकूला रीजन द्वारा आयोजित आर्यभट्ट गणित चैलेंज के टॉप 100 बच्चों में अपना स्थान पाया है। जो विद्यालय और बच्चों के अभिभावक के साथ-साथ पूरे क्षेत्रवासियों के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर व प्रिंसिपल आरती कुनर ने टॉपर बच्चों और गणित अध्यापक धीरज नागपाल की हौसला अफजाई की और बच्चों को सीबीएसई द्वारा भेजे गए सर्टिफिकेट भी सम्मान स्वरूप दिए। उन्होंने भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया।