For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कान्वेंट स्कूल के हॉस्टल से तीन छात्र दीवार फांद कर भागे

06:13 AM May 14, 2024 IST
कान्वेंट स्कूल के हॉस्टल से तीन छात्र दीवार फांद कर भागे
Advertisement

डबवाली/लंबी, 13 मई (निस)
बठिंडा रोड पर स्थित शहर के प्रमुख कान्वेंट स्कूल की हॉस्टल सेवाओं पर गंभीर सवाल उठ खड़ा हुआ है। सोमवार को कान्वेंट स्कूल के हॉस्टल से कक्षा सातवीं के तीन छात्र दीवार फांद कर भाग गए। इन छात्रों ने हॉस्टल में दसवीं कक्षा के एक छात्र द्वारा बेरहमी से पिटाई व प्रताड़ना से परेशान होकर उक्त कदम उठाया। मारपीट में एक छात्र की आंख के नीचे सूजन भी आई है। जबकि दूसरे छात्र के बाजू पर नाखून इत्यादि मारे गये। उक्त घटना गत 7 मई की बताई जाती है। गरीब व मेहनतकश परिवारों से संबंधित तीनों छात्रों में से दो जने मलोट पर स्थित नजदीकी गांव व एक सिरसा रोड पर स्थित प्रमुख बड़े गांव का रहने वाला है।
हॉस्टल के वार्डन मारिओनिस लगभग एक माह से छुट्टी पर थे। ऐसे में स्कूल में हॉस्टल के प्रबंध रामभरोसे चल रहे थे। छात्रों के हॉस्टल से भागने के घंटों बाद भी स्कूल प्रबंधन पूरी तरह से बेखबर था। सोमवार को बाद दोपहर उक्त छात्र शहर के साथ लगती पंजाब की मंडी किलियांवाली के बस स्टैंड में प्राइवेट ट्रांसपोर्ट की बस में जाकर छिप गये। बस के ड्राईवर-कंडक्टर ने काफी खौफ में छिपे बैठे उक्त छात्रों से उनके छिपने का कारण पूछा व अभिभावकों तक पहुंचाने के लिए थाना किलियांवाली में छोड़ आये। पुलिस ने जांच के लिए मेट्रिक कक्षा के छात्र को भी थाने में बुलाया। थाना किलियांवाली में पीड़ित छात्रों ने बताया कि विवाद खरगोश के नवजात बच्चों को संभालने पर हुआ था। इस पर बड़े छात्र ने उनकी पिटाई कर दी। हालांकि थाने पहुंचे पीड़ित छात्रों के अभिभावकों ने घटना को मामूली बताते हुए कहा कि वे कल हॉस्टल में अपने बच्चों से मिलकर आये थे, तब उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं बताई।
थाना किलियांवाली के मुंशी बलजिंदर सिंह ने बताया कि तीनों को बच्चों को लिखित सुपुर्ददारी पर उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया है। अभिभावकों के बयानों पर आगामी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement