For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में एसएफजे के तीन सदस्य काबू

07:07 AM May 15, 2024 IST
खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में एसएफजे के तीन सदस्य काबू
Advertisement

बठिंडा, 14 मई (निस)
बठिंडा में पंजाब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक संयुक्त अभियान में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, काउंटर-इंटेलिजेंस बठिंडा और बठिंडा पुलिस ने बठिंडा, पंजाब और दिल्ली सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर खालिस्तान के नारे लिखने वाले सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के 3 कार्यकर्ताओं को काबू किया है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि एक बड़ी सफलता में काउंटर-इंटेलिजेंस, बठिंडा पुलिस ने बठिंडा, पंजाब और दिल्ली सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में तीन एसएफजे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बठिंडा के गांव जीवन सिंह वाला निवासी गोगी सिंह और तलवंडी साबो के गांव जियोन सिंह वाला निवासी जॉनी, जबकि तीसरे आरोपी की पहचान फरीदकोट के गांव दोआद के प्रीतपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और संभावना है कि इस मामले में और लोग भी शामिल हो सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×