For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भांगला मिडल स्कूल में 15 लाख की लागत से बनेंगे तीन कमरे : हरदीप सिंह बावा

07:55 AM Jul 08, 2025 IST
भांगला मिडल स्कूल में 15 लाख की लागत से बनेंगे तीन कमरे   हरदीप सिंह बावा
नालागढ़ के दभोटा पंचायत के भांगला गांव के मिडल स्कूल में सोमवार को विधायक हरदीप सिंह बावा भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू करवाते हुए। -निस
Advertisement

बीबीएन, 7 जुलाई (निस)
नालागढ़ के दभोटा पंचायत के भांगला गांव के मिडल स्कूल में तीन कमरे ईपीएल कम्पनी के सीएसआर के तहत बनेंगे। सोमवार को विधायक हरदीप सिंह बावा ने भूमि पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया। विधायक ने माजरी खेल मैदान को तीन लाख रुपये देने की घोषणा भी की। 15 लाख की लागत से बनाये जाने वाले कमरों की पूजा अर्चना करके कार्य को शुरू करवाया गया। विधायक ने कहा कि निजी कंपनियां अपने सीएसआर से तहत विकास कार्यों में अपना सहयोग दे रही हैं। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। विधायक ने अपने स्तर की समस्याओं को मौके पर ही निपटारा किया और अन्य समस्याओं को शीघ्र समाधान कराने के लिए अधिकारियो को निर्देश जारी किए। इस अवसर पर दभोटा पंचायत का प्रधान करण वीर, पूर्व जिप सदस्य उजागर चौधरी, समाजसेवी ज्ञान ठाकुर, कंपनी यूनिट हैड राजरामा कृष्णा, श्याम बिहारी, गुरमेल चौधरी, मनदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement