मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाबी यूनिवर्सिटी के तीन शोधकर्ता अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में हुए शामिल

08:24 AM Jul 04, 2025 IST
पटियाला पंजाबी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता थाईलैंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए। -निस

संगरूर, 3 जुलाई (निस)
पंजाबी यूनिवर्सिटी के लोक प्रशासन विभाग से पीएचडी कर रहे तीन शोधकर्ता थाईलैंड में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए हैं। विभागाध्यक्ष डॉ. रेणु ने बताया कि यह सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय लोक नीति संघ द्वारा 2 से 4 जुलाई तक थाईलैंड के चियांग माई में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोक नीति विषय पर आयोजित इस सम्मेलन के 7वें संस्करण में यूनिवर्सिटी के लोक प्रशासन विभाग के शोधकर्ता बिंदेश्वरी, सुखपाल सिंह और अर्शप्रीत कौर भाग ले रहे हैं। उन्होंने ‘भारत में अनुसूचित जनजातियों की सामाजिक-आर्थिक उन्नति पर नौकरी आरक्षण नीति का प्रभाव: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले का एक केस स्टडी’ शीर्षक से अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया है। इस पैनल का विषय ‘असमानताएं और लोक नीति’ से संबंधित था। उन्होंने बताया कि इनमें से शोधकर्ता बिंदेश्वरी और अर्शप्रीत कौर सम्मेलन में पहुंचे थे, जबकि सुखपाल सिंह ऑनलाइन माध्यम से उनसे जुड़े।

Advertisement

Advertisement