मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सिरमौर के तीन होनहारों ने पॉवर लिफ्टिंग में जीते स्वर्ण पदक

07:23 AM Jun 01, 2025 IST
स्वर्ण पदक विजेता युवा अपने कोच के साथ। -निस

नाहन, 31 मई (निस)
सिरमौर के तीन युवाओं ने हाल ही में आयोजित विभिन्न राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। ये प्रतियोगिताएं पॉवर लिफ्टिंग इंडिया और इंडियन पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन के तत्वावधान में उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान में आयोजित हुईं।
देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आठ राज्यों से 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें दीद बगड़ पंचायत के सचिन देव शर्मा ने 74 किलोग्राम सीनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता। वहीं राजगढ़ निवासी अंकुश धीमान ने 93 किलोग्राम जूनियर वर्ग में पहला स्थान हासिल किया।
इसके अलावा नाहन के अर्नव अग्रवाल ने दिल्ली और राजस्थान में आयोजित प्रतियोगिताओं के 59 किलोग्राम सब-जूनियर अंडर-18 वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीत लिए। उल्लेखनीय है कि अर्नव वर्ष 2024 में मिस्टर सिरमौर पॉवर लिफ्टर रह चुके हैं।
इन तीनों खिलाड़ियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से जिले में खुशी और गर्व का माहौल है। कोच और अभिभावकों ने इसे युवाओं की मेहनत और समर्पण का नतीजा बताया है।

Advertisement

Advertisement