छात्र से मारपीट के आरोप में तीन नामजद
कनीना, 18 दिसंबर (निस)
कनीना खंड के गांव बागोत में 11वीं कक्षा से छात्र से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने 3 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में छात्र रोशन ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बागोत के सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है। बीती 29 नवंबर को छुट्टी के बाद जब वह अपने सहपाठियों के साथ घर लौट रहा था तो मार्ग में एक काले रंग की कार आयी। उसका साइड वाला शीशा उसके बाएं हाथ से लग गया। जिसे लेकर कार सवार सोमबीर व छात्र में आपसी कहासुनी हो गई। उसके बाद सोमबीर गाड़ी वापस लेकर आया तथा दो अन्य व्यक्ति प्रदीप व मोनु सांगवान स्कूटी पर आए। तीनों ने उनके साथ मारपीट कर दी। दससे वह घायल हो गया। घायल छात्र को परिजनों ने सीएचसी सेहलंग में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।