मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हेलीकॉप्टर हादसे में दो पायलटों समेत तीन की मौत

07:10 AM Oct 03, 2024 IST
प्रतिकात्मक चित्र

पुणे, 2 अक्तूबर (एजेंसी)
महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को सुबह एक निजी विमानन कंपनी के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होकर उसमें आग लग जाने से दो पायलटों और एक इंजीनियर की मौत हो गई। लोकसभा सदस्य और राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने बताया कि उन्हें बुधवार को उसी हेलीकॉप्टर से मुंबई से रायगढ़ जाना था, जिसे उनकी पार्टी ने किराए पर लिया था।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली स्थित निजी कंपनी ‘हेरिटेज एविएशन’ का हेलीकॉप्टर मुंबई के जुहू जा रहा था। सुबह 7.40 बजे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस के अनुसार, यह घटना ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स के नजदीक बावधन क्षेत्र के एक पहाड़ी इलाके के पास हुई। पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने कहा, ‘हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। अग्निशमन विभाग के वाहनों के साथ हमारी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।’ मृतकों की पहचान गिरीश कुमार, प्रीतम कुमार भारद्वाज और परमजीत सिंह के रूप में हुई है।’

Advertisement

Advertisement