सिगड़ी जलाकर सोए पिता-पुत्र समेत तीन की मौत
रेवाड़ी, 12 जनवरी (हप्र)
औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा के बिलकुल साथ लगते भिवाड़ी राजस्थान में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां सिगड़ी जलाकर सोने के कारण पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। परिवार में मातम छाया हुआ है। पुलिस जांच में जुट गई है।
समाचारों के अनुसार भिवाड़ी के नंगलिया गांव की मनीष कॉलोनी में 50 वर्षीय धनंजय परिवार के साथ रहता था। बिहार का रहने वाला यह परिवार मेहनत मजदूरी करके गुजारा करते थे। बीती रात को धनंजय, उसका 30 वर्षीय पुत्र अंकित व उसका 35 वर्षीय पड़ोसी मित्र घर पर सोये हुए थे। पड़ रही भीषण ठंड से निजात पाने के लिए घर के कमरे में सिगड़ी (अंगीठी) जलाई हुई थी। जब यह परिवार रविवार की दोपहर तक घर से बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा अंदर से बंद था और कोई आवाज भी नहीं आई। तत्पश्चात इसकी सूचना भिवाड़ी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे को तोड़ा तो उक्त तीनों लोग मृत पाये गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कमरे की जांच पड़ताल के बाद पता चला कि कमरे में सिगड़ी जलाई गई थी। इससे बनने वाली गैस बाहर नहीं निकल पाई और दम घुटने संभवत: तीनों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मामले की जांच की जा रही है। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।