कनाडा में सड़क दुर्घटना में भाई-बहन सहित तीन की मौत
06:48 AM Jul 30, 2024 IST
Advertisement
संगरूर, 29 जुलाई (निस)
कनाडा के माउंटेन में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाब के तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए विद्यार्थियों में सगे भाई-बहन हरमल सिंह सोमल (23), नवजोत कौर सोमल (19) मालेरकोटला जिले के मालोद गांव के बताए जा रहे हैं। इसके अलावा मृतकों में एक लड़की रशमदीप कौर, पुत्री मास्टर भूपिंदर सिंह, दर्दी कॉलोनी, समाना (23) भी शामिल है। हादसे में टैक्सी चालक की भी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीनों विद्यार्थी माउंटेन सिटी में अपनी पीआर फाइल करने के बाद टैक्सी से लौट रहे थे, लेकिन अचानक गाड़ी का अगला टायर फट गया और गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे तीनों छात्रों की मौत हो गई।
Advertisement
Advertisement