ट्रक-कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक गंभीर
संगरूर, 17 दिसंबर (निस)
संगरूर के निकटवर्ती गांव लड्डा के पास आज सुबह एक ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए गांव कांझला के सरपंच सतगुर सिंह और समाजसेवी भगवंत राय जोशी कांझला ने बताया कि गांव के युवक अमनजोत सिंह, सतगुर सिंह और हसनपुर के जगसीर सिंह जग्गी और गुरसेवक सिंह कार में सवार होकर गांव कांझला से संगरूर जा रहे थे। जैसे ही वे लड्डा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो संगरूर की ओर से आ रहे ट्रक से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में सतगुर सिंह और जगसीर सिंह जग्गी की मौके पर ही मौत हो गई। अमनजोत सिंह और गुरसेवक सिंह को अस्पताल ले जाया गया। अमनजोत सिंह कांझला को उसकी गंभीर हालत के कारण पटियाला रेफर कर दिया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। हसनपुर निवासी गुरसेवक सिंह का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना सदर धूरी के प्रभारी करमजीत सिंह ने कहा कि परिजनों के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।