मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भ्रष्टाचार के आरोपों में निकाय विभाग के तीन अधिकारी सस्पेंड

08:36 AM Jul 25, 2024 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 24 जुलाई (ट्रिन्यू)
स्थानीय निकायों से आ रही भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सरकार ने तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। प्रदेश सरकार ने सभी निकायों से ड्रेनेज व्यवस्था तथा विकास कार्यों को लेकर स्टेटस रिपोर्ट मांग ली है। हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने बुधवार को बताया कि अधिकारियों के साथ हुई बैठक में प्रदेशभर से आ रही शिकायतों का रिव्यू किया है। आम नागरिकों के लिए एनडीसी की प्रक्रिया को सरल कर दिया है। सभी शहरों से ड्रेनेज व्यवस्था पर भी रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार की शिकायतों के आधार पर फतेहाबाद के भूना नगर पालिका में लेखाकार सुरेश शर्मा, रानिया नगर पालिका में सचिव, तथा नरवाना नगर परिषद में एमई रमन कुमार को निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन माह में भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद निकाय विभाग में 26 कर्मचारियों व अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement