हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के तीन नए न्यायाधीशों ने ली शपथ
शिमला, 31 जुलाई (एजेंसी)
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर रंजन शर्मा, बिपिन चंद्र नेगी और राकेश कैंथला ने सोमवार को यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में शपथ ली। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ममीदन्ना सत्यरत्न श्री रामचंद्र राव, विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, मंत्रियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में नव नियुक्त न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई। तीन और न्यायाधीशों के शपथ लेने के बाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। न्यायमूर्ति रंजन शर्मा और न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र नेगी वकालत करते हैं जबकि न्यायमूर्ति राकेश कैंथला न्यायिक सेवा से हैं। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने शपथ समारोह की कार्यवाही का संचालन किया और हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के तीन न्यायाधीशों की नियुक्ति के संबंध में भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी नियुक्ति वारंट को पढ़ा।