मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश में बनेंगे तीन मल्टी लॉजिस्टिक पार्क

11:36 AM Jun 29, 2023 IST

चंडीगढ़, 28 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

भारतमाला परियोजना के तहत बनाए जा रहे नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे के साथ लगते एरिया में औद्योगिक विकास का भी सरकार ने खाका तैयार कर लिया है। इतना ही नहीं, मल्टी लॉजिस्टिक पार्क भी विकसित होंगे। परियोजनाओं के तहत केंद्र सरकार ने देशभर में 35 मल्टी लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है। इनमें से तीन हरियाणा में बनाए जाएंगे। पलवल में दो और अंबाला जिला में एक पार्क विकसित करने का फैसला हुआ है।

यही नहीं, प्रदेश सरकार ने मल्टी लॉजिस्टिक पार्क के लिए जमीन तलाशने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, एक्सप्रेस-वे के आसपास औद्योगिक विकास करने की भी योजना पर काम चल रहा है। उद्योग विभाग द्वारा इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। लॉजिस्टिक पार्क को लेकर मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बुधवार को चंडीगढ़ में विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के साथ अहम बैठक की।

Advertisement

बैठक में बताया गया कि भारतमाला परियोजना राजमार्ग परियोजना के राष्ट्रीय गलियारा दक्षता सुधार प्रोजेक्ट के तहत सार्वजनिक-निजी भागीदारी से तीन मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क स्थापित होंगे। यह राज्य में लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे को विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा। राज्य में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क विकसित करने के लिए आयोजित बैठक के दौरान, मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि राज्य सरकार पलवल जिले में दो और अंबाला जिले में एक उपयुक्त भूमि की पहचान कर रही है।

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य की यह पहल आर्थिक विकास और निवेश को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक्स क्षमताओं को बढ़ावा देगी। लॉजिस्टिक्स उद्योग को बढ़ाने के लिए एक मजबूत बुनियादी ढांचा नेटवर्क स्थापित करने में सरकार के प्रयासों की सराहना करते हैं। कौशल ने अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए परियोजना को अंतिम रूप देने के लिए कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारतमाला परियोजना राजमार्ग परियोजनाओं के राष्ट्रीय गलियारा दक्षता सुधार प्रोजेक्ट के रूप में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के विकास के लिए देशभर में 35 स्थानों की पहचान की गई है।

जुलाई में गुरुग्राम में जी-20 की 2 बैठकें

जी-20 ग्रुप के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप और कृषि कार्य समूह की बैठकों की सफलतापूर्वक मेजबानी के बाद प्रदेश सरकार अब गुरुग्राम में जुलाई माह के दौरान दो और बैठकों की मेजबानी करने को तैयार है। पहला कार्यक्रम स्टार्टअप 20 शिखर है, जो औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) और भारत सरकार द्वारा हरियाणा सरकार के सहयोग से 3 और 4 जुलाई को गुरुग्राम में आयोजित किया जाएगा। दूसरा कार्यक्रम एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा पर सम्मेलन है। गृह मंत्रालय द्वारा यह कार्यक्रम 13 और 14 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इन कार्यक्रमों को लेकर बुधवार को चंडीगढ़ में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

Advertisement
Tags :
पार्कप्रदेशबनेंगेमल्टीलॉजिस्टिक